भारतीय स्‍वतंत्रता संग्राम का वह योद्धा ‘जो मृत्यु को छका कर सदा रहा आजाद’ – पुण्‍यतिथि विशेष

भारतीय स्‍वतंत्रता संग्राम में वैसे तो एक से बढ कर एक ऐसे नाम है जिनके किस्से कहानियाँ हम आज भी पढ़ते और सुनते है। परन्तु इसके बीच एक नाम ऐसा भी है जो जिसे मृत्यु भी नहीं बना सकी अनपना गुलाम वो सदा ही रहा आजाद। जी हम बात कर रहें है चन्द्रशेखर आजाद की।

आज 27 फरवरी को एक ऐसे ही देशभक्त और महान क्रांतिकारी की पुण्यतिथि है, जिन्होंने अपना जीवन भारत माता के चरणों में अर्पित कर दिया। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अप्रतिम योगदान देने वाले चंद्रशेखर आजाद की आज पुण्यतिथि है।

मध्यप्रदेश में 23 जुलाई 1906 को जन्मे आजाद के मन में बचपन से ही कुछ करने की ललक थी। 14 साल की उम्र में वो पहली बार गिरफ्तार हुए और जज के समक्ष प्रस्तुत किए गए। यहां जज ने जब उनका नाम पूछा, तो पूरी दृढ़ता से उन्होंने कहा कि आजाद। वैसे ही पता पूछने पर बोले, जेल।

इस पर जज ने उन्हें सरेआम 15 कोड़े लगाने की सजा सुनाई। ये वो पल था जब उनकी पीठ पर 15 कोड़े बरस रहे थे और आजाद वंदे मातरम् का उदघोष कर रहे थे। यही वो दिन था जब से देशवासी उन्हें आजाद के नाम से पुकारने लगे थे। चंद्रशेखर आजाद कहते थे कि, दुश्मन की गोलियों का, हम सामना करेंगे, आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे। एक वक्त था कि उनकी यह उक्ति हर युवा रोज दोहराता था और आज भी यह युवाओं को प्रेरित करता है।

चंद्रशेखर आजाद ने अपने नाम को सार्थक किया। 27 फरवरी 1931 को ब्रिटिश पुलिस ने इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में आजाद को चारों तरफ से घेर लिया। उन्होंने अकेले ही अंग्रेजों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने अपने साथियों को भी वहां से सुरक्षित बाहर निकाला। जब उनके पास बस एक गोली बची तो उन्होंने अपनी कनपटी पर यह गोली उतार दी, क्योंकि उन्होंने संकल्प लिया था कि उन्हें कभी भी ब्रिटिश हुकूमत जिंदा नहीं पकड़ सकती।

जब आजाद ने गोली मारी तो भी अंग्रेजी पुलिस की उनके पास जाने की हिम्मत नहीं हुई। काफी देर बाद जब वहां से गोली नहीं चली तो अंग्रेज थोड़ा आगे बढ़े। उनकी नजर आजाद के मृत शरीर पर पड़ी और तब जाकर ब्रिटिश हुकूमत के सिपाहियों की जान में जान आई। जिस पार्क में चंद्रशेखर आजाद हमेशा के लिए आजाद हो गए, आज उसी पार्क को चंद्रशेखर आजाद पार्क के नाम से जाना जाता है।

LEAVE A REPLY