देहरादून/वरदा शर्मा : विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र से बड़ी ही दुखद खबर सामने आयी है महाराष्ट्र के दिग्गज नेता और पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी का निधन हो गया है। शनिवार की देर रात को बाबा सिद्दीकी पर कुछ लोगो ने फायरिंग की, जिसके तुरंत बाद ही उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक रहे हैं। और वह इसी साल कांग्रेस छोड़ अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में शामिल हुए थे। उनके बेटे जीशान सिद्दीकी वर्तमान में बांद्रा पूर्व से कांग्रेस विधायक हैं। स्वयं बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं।
कौन कौन है बाबा सिद्दीकी के परिवार में ?
बाबा सिद्दीकी की पत्नी का नाम शहजीम सिद्दीकी है। उनके दो बच्चे है। एक बेटी और एक बेटा उनकी बेटी का नाम अर्शिया सिद्दीकी है जो की एक डॉक्टर है, और उनके बेटे का नाम जीशान सिद्दीकी है वह एक कांग्रेस विधायक है। जीशान सिद्दीकी वर्तमान में महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य है और मुंबई युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भी है
इफ्तार पार्टी के लिए जाने जाते थे बाबा सिद्दीकी :-
एक्टर सलमान खान उनके खास और करीबी दोस्त माने जाते हैं। बाबा सिद्दीकी बॉलीवुड स्टार्स के भी बेहद करीबी थे। बाबा सिद्दीकी अपनी इफ्तार पार्टी के लिए भी बेहद मशहूर थे, जो कि हर साल ईद के मौके पर मुंबई में आयोजित की जाती थी। उनकी इफ्तार पार्टी में नेताओं के साथ बॉलीवुड और टीवी जगत के सभी सितारे इसमें शामिल होते थे। बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी के बगैर तमाम सेलेब्स की ईद अधूरी मानी जाती थी।