क्या है उत्तराखंड पुलिस का ऑपरेशन स्माइल ? क्यों आएगी इससे लोगों के चेहरे पर खुशी ? – विशेष रिपोर्ट

देहरादून/रुपाली भंडारी : उत्तराखंड पुलिस की ’ऑपरेशन स्माइल’ से आएगी लोगों के चेहरे पर खुशी। उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने ऑपरेशन स्माइल को आज से 2 महीने तक चलने के निर्देश दिए है। इस अभियान के तहत उन्होंने गुमशुदा लोगों को तलाश कर उनके घर तक पहुंचाने का निर्णय लिया है। यह ऑपरेशन उत्तराखंड में 2015 से शुरू किया गया जो की अब तक 13 बार चलाया जा चुका है। जिसमें 6000 के लगभग लोगों को तलाशा गया। इस साल भी यह ऑपरेशन 1 मई से लेकर 30 जून तक चलाया गया जिसमें अब तक 1370 गुमशुदा लोग तलाशे गए है।

इस मुहिम के तहत डीजीपी ने एक नई टीम तैयार की है जिसमें 1 पुलिस इंस्पेक्टर और 4 कांस्टेबल जिसमें एक महिला पुलिस का होना जरूरी होगा। इस अभियान के लिए उद्यमसिंहनगर, देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल में 5 टीमें बनाई गई है। इसके अलावा बाकी के जिलों में 1 टीम का ही गठन किया गया है। इस टीम की सहायता के लिए हर एक जिले में कानून के जानकार और तकनीकी विशेषज्ञों की भी तैनाती की गई है। इस ऑपरेशन में तैनात टीम अपनी ही नहीं बल्कि अन्य जिलों के गुमशुदा लोगों की भी तलाश करेगी।

डीजीपी अभिनव कुमार के इस अद्भुद पहल के लिए जन उजाला भी डीजीपी की सराहना करता है।