देश का एक छोटा सा केन्द्र शासित राज्य पुदुचेरी में आज भारी हंगामे के बीच कांग्रेस सदन में अपना बहुमत साबित नहीं कर पाई। बता दे कि विधानसभा में स्पीकर ने ऐलान किया कि सरकार के पास बहुमत नहीं है। वही अब इसके बाद मुख्यमंत्री वी नारायणसामी की विदाई होनी लगभग तय है। परन्तु अब ऐसे में राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने को लेकर अंतिम फैसला उपराज्यपाल को फैसला लेना है। वही आज हुए फ्लोर टेस्ट के दौरान सीएम नारायण सामी ने अपने समर्थक विधायकों के साथ विधानसभा से वॉकआउट कर दिया।
आपको यह भी बता दे कि लगभग 50 दिनों के अंदर ही सरकार के 6 विधायक अपने पद से इस्तीफा दे चुके थे। वही पिछले वर्ष कांग्रेस ने अपने एक विधायक को पार्टी से बाहर कर दिया था। जिससे सरकार अल्पमत में चल रही थी।