महाकुंभ एएमओ डा0 मिश्रा ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को ‘कार्यो के प्रति गंभीरता लाने हेतु दिया निर्देश’

हरिद्वार में महाकुंभ को लेकर मेला प्रशासन अलर्ट मोड में है ऐसे में एक महत्वपूर्ण बैठक कर अपर मेलाधिकारी डा0 ललित नारायण मिश्रा ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को तीन दिन में अपने टेंटेज में हर हाल में रहना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वही उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने क्षेत्र में महाकुंभ मेले से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को भी मेंटेन कराने हेतु भी निर्देश जारी किया।

बता दे कि डा0 मिश्रा ने सीसीआर स्थित मेला नियंत्रण भवन में मेला क्षेत्र के विभिन्न सेक्टर में अब तक हुए कार्य की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटों से उनके क्षेत्र में पेयजल, बिजली, शौचालय, ड्रेसिंग, लेवलिंग कार्यों की जानकारी मांगी।

ऐसे में सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रेमलाल ने बताया कि उनके सेक्टर में शौचालयए टेंटेज का काम पूरा हो चुका है। पानी की लाइनों का कार्य अधूरा है। इस पर अपर मेलाधिकारी ने इसे तत्काल कराने और अपने टेंटेज व सेक्टर क्षेत्र में सामानों की सुरक्षा का प्रबंध भी दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।

साथ ही अपर मेलाधिकारी डा मिश्र ने हर सेक्टर में साइनेज बोर्ड लगवाने को कहा। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि हमेशा अपने सेक्टर में कराए गए कार्यों की अपडेट जानकारी रखेए जिससे पूछे जाने पर इसे बताने में आसानी रहे।

उक्त बैठक के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट अब्ज प्रसाद वाजपेयी, अनिल शुक्ला, तकनीकी सेल के सहायक अभियंता अनंत सिंह सैनी, शिव दयाल सहित अन्य मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY