इस बार नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर ‘केन्द्र सरकार करेगी देश भर में कई समारोह’

भारत सरकार में संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने यह घोषणा किया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती वर्ष के अवसर पर पूरे देश में एक वर्ष तक चलने वाले समारोह की औपचारिक शुरूआत 23 जनवरी, 2021 से की जाएगी। उन्होंने नई दिल्ली में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोलकाता में आयोजित होने वाले इस समारोह के उद्घाटन की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रत्येक वर्ष 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है और आज इस आशय की गजट अधिसूचना जारी कर दी गई है।

बता दे कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती वर्ष को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गर्मजोशी के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने ने कहा कि कार्यक्रमों को निर्धारित करने के लिए और पूरे वर्ष स्मृति समारोह की निगरानी करने और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। यह समिति दिल्ली, कोलकाता और भारत के साथ-साथ विदेशों में नेताजी एवं आजाद हिंद फौज से जुड़े हुए अन्य स्थानों पर स्मरणोत्सव गतिविधियों के लिए मार्गदर्शन प्रदान की जाएगी।

LEAVE A REPLY