समाज की सेवा हेतु तत्पर इन संस्थाओं को ‘राज्यमंत्री राजकुमार पुरोहित ने जमकर सराहा’

समाज के अभावग्रस्त व उपेक्षित तथा अशिक्षित परिवारों के बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा देने का कार्य करने वाली प्रदेश की जानी मानी समाजसेवी संस्था स्वामी विवेकानन्द संस्थान द्वारा पिछले 16 वर्ष से इस विषय पर कार्य कर रहा है। जिसके तहत बच्चों को संस्कारवान, स्वावलंबी, स्वाभिमानी और राष्ट्रप्रेम की ऊर्जा से भरने का कार्य किया जाता है। संस्थान के शिक्षा,संस्कार केंद्रों के माध्यम से लगभग 250 बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है। तथा इन बच्चों के लिये समय-समय पर जीवनोपयोगी वस्तुओं की पूर्ति भी की जाती है।

इसी कड़ी में आज बुधवार को श्रीराम मंदिर, दीपलोक कालोनी में एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मां नन्दादेवी केंद्र, शास्त्रीनगर और गुरु अर्जनदेव केंद्र, श्रीदेवसुमन नगर तथा महृषि वाल्मीकि केंद्र, प्रेमनगर के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के साथ अनेक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम हे हुई।

ऐसे मे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकुमार पुरोहित (राज्यमंत्री) ने समाज के विभिन्न वर्गों में समन्वय और सामंजस्य पर बल देते हुए गरीब बच्चों के लिये अच्छी शिक्षा और सँस्कार युक्त वातावरण बनाने के लिये स्वामी विवेकानन्द सेवा संस्थान और समाज के उपेक्षित वर्ग के लिये मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के प्रयासों की सराहना की और समाज के प्रबुद्ध लोगों से ऐसे कार्यों में सहयोग देने का आह्वान किया ।

साथ ही मानवाधिकार संगठन के चेयरमैन सचिन जैन और प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हये बताया कि अब तक लगभग 400 इस तरह के कार्यक्रम किये जा चुके हैं जिनसे हज़ारों परिवार लाभान्वित हुए हैं ।

आपको बता दे कि स्वामी विवेकानन्द सेवा संस्थान महासचिव हरीश कटारिया ने विगत 16 वर्ष से किये जा रहे विभिन्न बच्चों की शिक्षा, पर्यावरण सुरक्षा, वृक्षारोपण, ब्लड डोनेशन कैम्प, अधिकतम मतदान हेतु जनजागरण अभियान, कौशल्य विकास हेतु ट्रेनिंग, गरीब कन्या विवाह जैसे सामाजिक कार्यों की जानकारी देते हुए समाज के सेवा भावी लोगों से सहयोग करने का आह्वान किया।

इस दौरान भाजपा नेता जोगेन्द्र पुंडीर ने स्वामी विवेकानन्द सेवा संस्थान और मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए इन्हें हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।

इस दौरान संस्थान के उपाध्यक्ष के के अरोड़ा, गुलशन माकिन, कुलदीप विनायक, के के सहगल, मनमोहन शर्मा, जे सी पांडे, दिनेश बंसल, एम एल जोशी, कमलेश कुमार, ए वी पी कुकरेती, पारुल विश्नोई सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY