रामलीला में राम का रोल निभा रहे कलाकार सुशील को मंचन के दौरान आया हार्टअटैक मौके पर ही हुई मौत

देहरादून/वरदा शर्मा : दिल्ली के शाहदरा में हो रही रामलीला के दौरान एक दहलाने वाली घटना घटित हुई है। पुरे भारत में नवरात्रि के पावन अवसर पर बहुत सी जगहों पर रामलीलाओं का मंचन किया जा रहा है। दिल्ली के शाहदरा में भी कल रात रामलीला चल रही थी तभी अचानक से जो व्यक्ति भगवान श्री राम का किरदार निभा रहे थे उनके सीने में अचानक से दर्द होना शुरू हो गया। देखते ही देखते सीने का दर्द इतना बढ़ गया कि वो रामलीला के बीच ही सीने पर हाथ रखकर वहा से मंच के पीछे चले गए। यह देखकर उन्हें जल्द से जल्द अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक बहोत देर हो चुकी थी और शख्स की मौत हो चुकी थी।

बता दें कि व्यक्ति का नाम सुशील कौशिक है। पेशे से वह एक प्रॉपर्टी डीलर थे और विश्वकर्मा नगर इलाके में रहते थे। सुशील कौशिक भगवान राम के भक्त थे उनकी आयु 45 वर्ष थी अथवा वह हमेशा से रामलीला में भगवान राम का किरदार निभाते थे। वही रामलीला देखने आये लोगो के फ़ोन के कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई। जिसमें देखा जा सकता है कि भगवान श्री राम का किरदार निभा रहे सुशील कौशिक मंच पर हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहे थे कि तभी उनके सीने में दर्द होता है। पहले तो वो सीने पर हाथ रखकर उसे दबाने की कोशिश करते हैं लेकिन जब दर्द असहनीय हो जाता है तो वह तुरंत मंच के पीछे चले जाते हैं। जब तक वह अस्पताल पहुंचते है तब तक उन्हें मृत करार कर दिया जाता है।