Share the Post

देहरादून/रूपाली भंडारी : देश के सबसे ईमानदार, प्रभावशाली और लोकप्रिय उद्योगपति में से एक टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा जिन्हें भारत के दो सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण (2008) और पद्म भूषण (2000) से सम्मानित किए जा चुके हैं। खबरों के मुताबिक उद्योगपति एवं टाटा संस के मानद चेयरमैन को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दावा किया गया कि उनका ब्लड प्रेशर अचानक काफी गिर गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और आईसीयू में रखा गया।

बता दें कि किसी गंभीर बीमारी के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती होने की खबरों को 86 वर्षीय उद्योगपति रतन टाटा ने अफवाह बताया है और कहा है कि घबराने की कोई बात नही टाटा समूह के दिग्गज रतन टाटा की अचानक तबीयत बिगड़ने की बात गलत निकली। उन्होंने अपने आईसीयू में भर्ती होने के दावों को अफवाह करार दिया है।

ऐसे में ICU में भर्ती होने के दावों को खुद नकारते हुए रतन टाटा ने कहा, मैं अपने स्वास्थ्य के बारे में हाल ही में फैल रहीं अफवाहों से अवगत हूं। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये दावे निराधार हैं। मैं फिलहाल अपनी उम्र और सेहत संबंधी जरूरी चिकित्सा जांच करवा रहा हूं।

वही रतन टाटा के मुताबिक इस अफवाह को कुछ लोगों और कुछ मीडिया कर्मियों द्वारा फैलाया गया है।

By admin

error: Content is protected !!