लम्बें समय से परीक्षार्थी अपने बोर्ड परीक्षा का इंतजार कर रहे थे आज उन्हें आखिरकार यह खबर सुनने को मिल ही गई जब सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। इस साल सीबीएसई की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेंगी। 10वीं कक्षा का इंग्लिश लैंग्वेज लिट्रेचर का पेपर 6 मई को होगा। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने देशभर के छात्रों को ये जानकारी दी है।
बता दे कि डेटशीट जारी करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा की बोर्ड द्वारा सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं के परीक्षा कार्यक्रम को तैयार करने में हर पहलू ध्यान में रखा गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए परीक्षार्थियों को परीक्षा हेतु उचित माहौल दिया जाएगा।