आज संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आम बजट पेश करते के बाद से आम लोगो में यह जानने की उत्सुकता बढ़ की उनके जेब पर इस बजट से क्या फर्क पड़ने वाला है। तो आइए जाने जानते है कि क्या होगा महंगा और क्या होगा सस्ता …….
आपको बता दे कि देश में खासा लोकप्रिय मोबाइल फोन और चार्जर होगा मंहगा साथ ही ऑटो पार्ट्स और सिल्क उत्पाद की कीमतों में इजाफा हुआ है। वहीं सोने-चांदी, स्टील, लोहा, नायलॉन के कपड़े आदि की कीमत में कमी आई है।
ऐसे में वित्त मंत्री ने सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी कम करने का संकेत दिया है इससे इनकी कीमतों में कमी आई है। दूसरी ओर मोबाइल के कुछ पार्ट्स पर सीमा शुल्क बढ़ेगा। मोबाइल के अलावा कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कॉटन पर शून्य से 10 फीसदी करने और सिल्क उत्पादों पर 10 से 15 फीसदी करने का एलान किया गया है ।
साथ ही कुछ ऑटो पॉर्ट्स पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 15 फीसदी किया गया हैण् कस्टम ड्यूटी बढ़ने से कुछ उत्पाद महंगे होंगेए लेकिन इससे देश में मैन्युफैक्चरिंग और एमएसएमई को बढ़ावा मिलेगा साथ ही आत्मनिर्भर भारत का वोकल फॉर लोकल अभियान को मजबूती मिलेगी। लोहा और स्टील की कीमतों में भी कमी आएगी।
अब आइए हम जाने कि क्या होने वाला है महंगा :-
मोबाइल फोन
मोबाइल फोन के पार्ट
चार्जर
गाड़ियों के पार्ट्स
इलेक्ट्रानिक उपकरण
इम्पोर्टेड कपड़े
सोलर इन्वर्टर
सोलर से उपकरण
कॉटन
अब आइए हम जाने कि क्या होने वाला है सस्ता :-
स्टील से बने सामान
सोना
चांदी
तांबे का सामान
चमड़े से बने सामान