देश में कोरोना के फिर से तेजी से फैलाव के साथ ही ‘केन्द्र सरकार भी मुस्तैद’

भारत में 15 दिन पहले तक कोविड 19 के नए मरीजों कम होने से राहत थी परन्तु त्योहारी सीजन के बाद अब भारत में कोरोना एक बार फिर से तेजी से फैलने लगा है। तिसे लेकर कल गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्ष्ता में एक हाई लेवल बैठक हुई। जिसमे कोरोना को लेकर कई नए बलदावों पर चर्चा हुई।

वही बता दे कि भारत में वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ जंग में एक और मील का पत्‍थर पार कर लिया। प्रतिदिन 10 लाख से ज्‍यादा जांच कराने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप पिछले 24 घंटों में 10,66,022 नमूनों की जांच की गई और इस तरह भारत में कुल मामलों की समग्र जांच संख्‍या बढ़कर 13,06,57,808 हो गई। पिछले करीब एक करोड़ मामलों की जांच मात्र 10 दिन की अवधि में की गई।

साथ ही देशभर प्रतिदिन औसतन 10 लाख से ज्‍यादा नमूनों की जांच से समग्र पॉजिटिव मामलों की दर को कम स्‍तर पर कायम रख पाना सुनिश्चित किया जा सका है और इस तरह इसमें फिलहाल गिरावट का रुख दिख रहा है। पॉजिटिव मामलों की राष्‍ट्रीय समग्र दर आज 6.93 प्रतिशत है जो कि सात प्रतिशत के स्‍तर से कम है। कल प्रतिदिन पॉजिटिव मामलों की दर मात्र 4.34 प्रतिशत थी। बड़ी संख्‍या में टेस्‍ट कराए जाने से पॉजिटिव मामलों की दर में गिरावट आई है।

वैसे तो भारत में फिलहाल 4,39,747 सक्रिय मामले हैं जो कि भारत के कुल पॉजिटिव मामलों का 4.86 प्रतिशत हैं और जो कि पांच प्रतिशत के स्‍तर से कम हैं। एवं भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 49,715 नए रोगी ठीक होकर घर लौटे हैं और इस तरह ठीक हुए रोगियों की कुल संख्‍या 84,78,124 हो गई है। रोगियों के ठीक होने की दर आज 93.67% पर आ गई है। सक्रिय मामलों और ठीक हुए मामलों के बीच का अंतर क्रमशरू बढ़ रहा है और यह 80,38,377 पर आ गया है। ठीक होने वाले रोगियों के 78.19 प्रतिशत मामले 10 राज्‍यों केन्‍द्र शासित प्र‍देशों से हैं। दिल्‍ली में 8,775 लोग कोविड के बाद ठीक हुए हैं। महाराष्‍ट्र में 6,945 और केरल में 6,398 नए रोगी ठीक हुए हैं।

LEAVE A REPLY