कुंभ मेले की तैयारी पर ‘मुख्य सचिव ओम प्रकाश’ ने की अहम बैठक ‘निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाने हेतु दिए निर्देश’

प्रदेश के मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में हुई बैठक में अगले वर्ष 2021 में हरिद्वार में होने जा रहे कुंभ मेला हेतु गठित राज्यस्तरीय उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने 300 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी। वही इस दौरान सीएस ने विभागों को प्रस्तावित व निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान मुख्य सचिव द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कोई भी आवश्यक कार्य छोड़ा ना जाए। वही पुलिस सर्विलांस सिस्टम को भी फरवरी के अंत तक ऑपरेशनल कर दिया जाए। वही सभी प्रकार के कार्यों के लिए सेंट्रलाइज्ड टेंडर निकाला जाए।

बता दे कि अभी तक स्वीकृत किए गए कार्यों में 150 बेड का हॉस्पिटल, 1000 बेड को कोविड केयर सेंटर, मेडिकल इक्यूपमेंट्स, हिल बाईपास में लोनिवि गेस्ट हाउस की मरम्मत, वाटर बैरिकेडिंग, टेंट आदि शामिल हैं। साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि कुंभ क्षेत्र में छह किमी मध्य मार्ग मरम्मत का कार्य बीएचईएल के स्थान पर लोनिवि द्वारा करवाया जाएगा। वही बता दे कि मेले के तहत खास कुंभ मोबाईल ऐप एवं पुलिस सर्विलांस सिस्टम को भी स्वीकृति प्रदान की गई है।

LEAVE A REPLY