पशुपालन मंत्री ‘रेखा आर्या’ ने निरिक्षण कर लिया फिडबैक

प्रदेश की पशुपालन मंत्री रेखा आर्या ने आज राजधानी देहरादून के रानीपोखरी में पशु चिकित्सालय एवं रानीपोखरी के ही जगमोहन सिंह रमोला, परवेश कुमार, बीना चौधरी, अनिल चौधरी साथ ही भोगपुर में नीरज खड़का की डेयरी व गौशाला का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने अधिकारीयों एवं चिकित्सकों से राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम, सेक्स सॉर्टेड सीमन द्वारा उत्पन्न बछिया व टैगिंग की इनॉफ सॉफ्टवेयर में पंजीकरण और लाइफ टैगिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों पर अधारित जानकारी ली। वही निरिक्षण स्थल पर पशुपालकों ने मंत्री रेखा आर्या के समक्ष विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रशंसा की।

LEAVE A REPLY