राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लगभग ₹188 करोड़ की लागत से ऑटोमेटेड पार्किंग समेत 74 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने बाल भिक्षावृत्ति निवारण प्रयासों के अंतर्गत 3 रेस्क्यू वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया साथ ही देहरादून जिलाधिकारी कार्यालय में पत्र प्रबंधन डेस्क का शुभारंभ किया।
ऐसे में उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देहरादून को एक आधुनिक स्मार्ट सिटी बनाने के लक्ष्य को लेकर निरंतर कार्य कर रही है। आज जिन योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है वे न केवल शहर के विकास को गति प्रदान करेंगी, बल्कि देहरादून को स्वच्छ, हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त शहर बनाने के लिए एक विकास मॉडल स्थापित करेंगी।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्य सभा संसद नरेश बंसल, विधायक खजान दास, सुखदेव पुंडीर, पूर्व मेयर सुनिल उनियाल, भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनित मित्तल और महानगर अध्यक्ष सिद्दर्थ अग्रवाल सहित अन्य लोगों मौजूद रहें।