देवभूमि विकास संस्थान द्वारा दून यूनिवर्सिटी, देहरादून में आयोजित व्याख्यान माला “गंगधारा-विचारों का अविरल प्रवाह” कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सम्मिलित होकर उपस्थित लोगों को संबोधित किया। वही उन्होंने पहाड़ी उत्पादों पर आधारित स्टालों का अवलोकन कर उसके प्रचार प्रसार में जुड़े लोगों की हौसला-अफजाई भी की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारतीय संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार भी सांस्कृतिक परंपराओं को बढ़ावा देने एवं प्रदेश के समग्र विकास के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।
साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमारी संस्कृति को पोषित करने के साथ ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाते हैं। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों को हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।
इस दौरान सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मेयर सुनिल उनियल, कुलपति सुलेखा डंगवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहें।