Share the Post

देहरादून/वरदा शर्मा : ओलंमपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा पीएम मोदी के साथ अपनी चूरमा वाली बात चीत के लिए कई बार चर्चा में आये है ऐसा ही एक और किस्सा हमें दोबारा फिरसे देखने को मिला जिसमे पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा की माता को पत्र लिखा।

आइये जानते है पीएम ने पत्र में क्या लिखा ?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जैवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा की माता को पत्र लिखा और उनके स्नेह भाव से भेजे हुए चूरमा के लिए उन्हें धन्यवाद करते हुए उनके भेजे हुए चूरमा की तारीफ़ की। पीएम मोदी ने पत्र में लिखा आदरणीय सरोज देवी जी सादरणीय प्रणाम आशा है आप स्वस्थ और सकुशल होंगी। कल जमैका के प्रधानमंत्री जी के भारत यात्रा के अवसर पर आयोजित भोज में भाई नीरज से मिलने का मौका मिला उनसे बात चीत के बीच मेरी ख़ुशी और बढ़ गई जब उन्होंने आपके हाथों का बना स्वादिष्ट चूरमा मुझे दिया जिसे खाकर में भावुक हो गया आपके इस अपार स्नेह और अपनेपन से भरे इस उपहार ने मुझे मेरी माँ की याद दिला दी।

वही पीएम आगे पीएम लिखते है कि चूरमे को खाने के बाद आपको पत्र लिखने से रोक ना सका माँ शक्ति वात्सल्य और सम्पर्ण का रूप होती है। यह एक सयोंग ही है के मुझे यह प्रशाद नवरात्री के पर्व से एक दिन पहले उनके आशीर्वाद के रूप में प्राप्त हुआ। आगे पीएम कहते है यह चूरमा मुझे अगले 9 दिन राष्ट्र सेवा करने की शक्ति प्रदान करेगा में देश भर की मातृशक्ति को ये विश्वास दिलाता हूं में विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिये निरंतर कार्य में जूटा रहूंगा। आपका हृदय से आभार।

By admin

error: Content is protected !!