Share the Post

देहरादून/अंजना कुमारी : आपने देश भर से हैवानियत की खबरें सुनते रहते होंगे। अब राजस्थान के बूंदी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 28 साल के बेटे ने अपनी 52 साल की माँ के साथ रेप किया।

बता दें कि जब महिला अपने भाई के घर से वापस आ रही थी और आरोपी बेटा भी उसके साथ था। रात के समय माँ और बेटा अपने घर की ओर लौट रहे थे, तो रास्ते में एक सुनसान जगह पर बेटे ने अपनी माँ के साथ दुष्कर्म किया। माँ ने दया की भीख मांगती रही और बार-बार अपनी माँ होने को बोलते हुए अपने हैवानियत लड़के से बचने की कोशिश की, लेकिन दरिंदे ने उसकी एक न सुनी।

दुष्कर्म के बाद माँ जैसे- तैसे घर पहुंची । घर पहुंचते ही माँ का सब्र जवाब दे गया, वह अपने दो बच्चों के गले लग घंटो रोती रही। बाद में इसकी रिपोर्ट डाबी थाने में दर्जा कराई। मामले की जांच में आया कि आरोपी ने नशे की हालत में अपनी हैवानियत को स्वीकार किया है। इस घटना के बाद से माँ बीमार है और गहरे सदमे में है।

हैवानियत की ऐसी लहर चल पड़ी है कि अब ऐसे भी दिन आ गये जब एक बच्चे को जन्म देने वाली माँ भी इस दुनिया में सुरक्षित नहीं है। ऐसे में एक माँ अपने बच्चे को 9 महीने कोक में पालती है उससे बड़ा करती है लेकिन वही बच्चा बड़ा होकर हैवानियत की सारे हद्दे पार कर के ऐसा दुष्कर्म करता है तो ऐसा सुनकर दिल देहल जाता है।

By admin

error: Content is protected !!