देहरादून/स्वप्निल : सोमवर को उत्तराखंड शासन ने अपने नए मुख्य सचिव का जोरदार स्वागत किया गया जहां निवर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन को पदभार सौंपा। बता दें कि लंबे समय से उत्तराखंड शासन में अपर मुख्य सचिव पद पर तैनात वरिष्ठ IAS अधिकारी आनंद बर्धन ने सूबे के नए आज आपने कार्यालय में बैठ कर मुख्य सचिव पद की अहम जिम्मेदारी विधिवत संभाल ली है।
‘विवादों से कोसो दूर रहते हुये निभा चुके कई अहम जिम्मेदारी’
वही आनंद बर्धन मुख्य सचिव के तौर पर कार्य भार संभालने वाले उत्तराखंड के 18वें सीएस बन गए हैं। वही आज वर्तमान में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को दो बार सेवा विस्तार मिलने के बाद आज सोमवार को उनका रिटायरमेंट हो गया, जिसे लेकर शासन के आला अधिकारियों ने उन्हें ग्रांड बिदाई भी दी।
*सीएस आनंद वर्धन से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां’*
आनंद बर्धन बिहार मूल के है, वें 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से फिजिक्स आनर्स और कम्प्युटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट भी है, उन्होंने फ्रांस से लोक प्रशासन का विशेष कोर्स भी किया है। आनंद बर्धन का प्रशासनिक अनुभव बेहद समृद्ध है, वें यूपी के इटावा, रामपुर जिले से लेकर उत्तराखण्ड के हरिद्वार, पौड़ी और नैनीताल जिलें में बतौर जिलाधिकारी काम कर चूकें हैं। साथ ही वे यूपी के वित्तीय निगम और सहकारी चीनी मिल संघ के अहम पदों पर अपनी सेवायें दें चुके हैं। उन्होंने हरिद्वार कुंभ में भी मेला अधिकारी का पदभार संभालने का मौका मिल चुका है। उन्होंने उत्तराखंड शासन में लंबे समय से वित्त, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उच्य शिक्षा और सिंचाई जैसे कई अहम विभागों के सचिव और प्रमुख सचिव रह चूकें हैं। साथ ही एसीएस आनंद बर्धन का नाम केंद्र में भी प्रति नियुक्ति के लिये सूचीबद्ध भी हो चुका है। आनंद वर्धन का रिटायरमेंट 2027 में होना है यानी एक लंबी अवधि तक उन्हें उत्तराखंड शासन में बतौर चीफ काम करने का मौका मिलेगा।