Share the Post

देहरादून/रूपाली भंडारी : मंगलवार को शेयर बाजार में एक नया रिकॉर्ड बना गया । बीएसई का सेंसेक्स इस दिन 85,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया एनएसई के निफ्टी ने भी नया ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया। बीएसई ने मंगलवार को कारोबार की शुरुआत के समय 84,860.73 अंक पर खुला। यह एक दिन पहले 84,928.61 अंक पर बंद हुआ था। मतलब कि आज सेंसेक्स निगेटिव खुला था। लेकिन 10 बजे से पहले ही यह पॉजिटिव हो गया। सुबह 09.51 बजे तो सेंसेक्स 85,000 का मनोवैज्ञानिक स्तर पार करते हुए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। सुबह 10:51 बजे सेंसेक्स 24.63 अंक या 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 84,953 पर था।

 

ऐसे में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 148.10 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की बढत के साथ नए शिखर 25,939.05
पर बंद हुआ कारोबार के दौरान यह 165.05 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 25,939.05 पर बंद हुआ सेंसेक्स ने 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट,अडाणी पोर्ट्स और टाटा स्टील के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे।

दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में आईसीएससी बैंक, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजी और टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज भी शामिल हैं। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 14,064.05 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।

By admin

error: Content is protected !!