Share the Post

राजधानी देहरादून के राजावाला स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में प्रत्येक वर्ष की भांति कायस्थों के उत्थान के लिये ‘संगत-पंगत’ कार्यक्रम किया जाता है। इस साझेपन की उड़ान में देश के लगभग सभी राज्यों के कायस्थ समाज के लोग प्रतिभाग करते है।

बता दें कि इस तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान सैकड़ों कायस्थों ने एकजुटता, उत्थान और आपसी सहयोग को लेकर चर्चा- परिचर्चा की।

इस अवसर पर आयोजक और पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने अपने सम्बोधन में कहा कि कायस्थ देश की सबसे प्रभावीशाली जातियों में मुख्य स्थान पर है। कालांतर से लेकर वर्तमान तक कायस्थ देश के प्रत्येक महत्वपूर्ण पदों से देश और समाजसेवा में जुटा हुआ है।

वही उन्होंने कहा कि अध्यात्म, राजनीति, व्यवसाय, कला साहित्य, पत्रकारिता और मुख्यत : प्रशासनिक सेवाओं में कायस्थ अपने सर्वोच्य शिखर पर पहुंचा है। उन्होंने कहा कि हम सब को अपने समाज के जरुरतमदों कायस्थों का हमेशा सहयोग देना चाहिय।

साथ ही उन्होंने आह्वान करते हुये कहा कि हमें हमेशा आपसी सहयोग की भावना से कार्य करना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया की जल्द ही देश भर के कायस्थ को एकजुट करने के लिये बड़े स्तर पर कार्य योजना तैयार किया जा रहा है।

By admin

error: Content is protected !!