World Cup : अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने 63 गेंदो पर जड़ा शतक ‘8 विकेट से जीता भारत’

बुधवार को दिल्ली में रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले अपना रौद्र रुप दिखाया दिया है। वर्ल्ड क्रिकेट में हिटमैन के नाम से फेमस रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक शतक जड़कर भारत को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दूसरी जीत दिलाई। भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के 9वें मुकाबले में अफगानिस्तान को 15 ओवर बाकी रहते 8 विकेट से पराजित किया। रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी। हिटमैन को उनकी शानदार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

उसके बाद अफगानिस्तान की ओर से रखे गए 273 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन की ओपनिंग जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 156 रन की साझेदारी की। वही रोहित ने 63 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। वह वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने इस दौरान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा दिया।

इस दौरान विराट कोहली ने नाबाद 55 रन, इशान किशन ने 47 और श्रेयस 25 रन बना कर नाबाद रहें। अफगानिस्तान की ओर से रशीद खान ने 2 विकेट लिये।