Cardiac Screening Camp : सूचना विभाग के कर्मियों सहित पत्रकारों का हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच ‘जम कर हुई विभाग की सराहना’

आपने यह कहावत जरुर सुनी होगी की ‘स्वास्थ्य ही धन है’ यादि कोई तन और मन से स्वस्थ्य होता है तो उसी कार्य करने की ऊर्जा और बढ जाती है।

इसी को देखते हुए राजधानी देहरादून के रिंग रोड स्थित सूचना भवन में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के कर्मियों, पत्रकारों एवं उनके परिजनों के लिए Cardiac Screening Camp का आयोजन किया गया था।

बता दें कि यह स्वास्थ्य शिविर कोरोनेशन अस्पताल में PPP मोड पर चल रहे Meditrina Hospital द्वारा आयोजित किया गया जिसमें डॉo विकास सिंह, डॉo अजय पुण्डीर, डॉ जेम्स भान, डॉo नीलम, डॉo पूजा एवं डॉo राजपाल कठैत ने कर्मियों का हेल्थ चेक किया।

वही अपर निदेशक सूचना आशीष त्रिपाठी ने बताया गया कि यह हेल्थ शिविर सूचना विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं पत्रकारों के स्वास्थ्य जांच के उदेश्य से आयोजित किया गया था। उन्होंनें यह भी कहा कि हमारा शरीर ही हमारा सबसे बड़ा धन है, ऐसे में अपने कर्मियों और अपने पत्रकारों के लिये इस तरह का आयोजन समय-समय पर किया जायेगा।

साथ ही उत्तराखंड के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र अग्रवाल सहित कई पत्रकारों ने सूचना विभाग के इस पहल को खूब सराहा।