Share the Post
देहरादून/स्वप्निल : शुक्रवार को उत्तराखंड में पहले चरण पर हुये मतदान में पांचों लोकसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक मतदान प्रतिशत लगभग 53% के करीब रहा जो 2019 की तुलना में 6फीसदी कम है। इसे लेकर राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों में निराशा है। तमाम प्रचार और जागरूकता की तमाम कोशिशों के बावजूद उत्तराखंड का मतदाता बड़ी संख्या में अपने घरों से बाहर नहीं निकला।
बता दें कि मतदान के मामले में राज्य के पर्वतीय लोकसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत कम रहा। इसकी तुलना में मैदानी सीटों पर मतदाताओं ने मतदान में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई। शाम बजे तक अल्मोड़ा सीट पर 44.43 प्रतिशत, गढ़वाल सीट पर 48.79 प्रतिशत, हरिद्वार सीट पर 59.01 प्रतिशत, नैनीताल-ऊधम सिंह नगर सीट पर 59.36 प्रतिशत और टिहरी गढ़वाल सीट पर 51.01 प्रतिशत मतदान हुआ।

By admin

error: Content is protected !!