रिजल्ट : बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, आधिकारिक वेबसाइट पर देखे रिजल्ट

युवाओं के लिए आज एक अच्छी खबर सामने आई है, बिहार सरकार ने सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया है। सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है। इसके तहत 8415 रिक्‍त पदों को भरा जाएगा। इसके लिए राज्य के विभिन्न केंद्रों पर 14 मार्च और 21 मार्च को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी।

आपको बता दें कि इस पदों की भर्ती के लिए कुल 12 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किए थे। ऐस में प्रतिस्‍पर्धा काफी ज्‍यादा थी। उम्मीद है कि फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के लिए 40,000 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। परीक्षा में 10 लाख 19 हजार 933 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें 538 अभ्यर्थियों को कदाचार के आरोप में अयोग्य घोषित किया गया था। 8415 पदों के सापेक्ष परीक्षा परिणाम में पांच गुना अधिक का चयन हुआ है। जिन कैंडिडेट्स ने सीएसबीसी बिहार पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा पास कर ली है उन्हें अब पीईटी टेस्ट के लिए जाना होगा। पीईटी टेस्ट की परीक्षा जनवरी 2022 में आयोजित किए जाने की संभावना है।

साथ ही परीक्षा तारीख अभी साफ नहीं की गई है। उम्मीद है कि जल्दी ही परीक्षा की तारीखें भी साफ कर दी जाएंगी। सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट जिन्होंने पीईटी टेस्ट के लिए क्वालीफाई कर लिया है, आधिकारिक वेबसाइट पर दी हुई है।

LEAVE A REPLY