देश के सबसे बड़े सूबे यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। यहां वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर को कई योजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं। वह 9,600 करोड़ की परियोजनाओं को देश को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी कभी पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए सपना बन चुकी इन तीन बड़ी परियोजनाओं फर्टिलाइजर कारखाने, गोरखपुर एम्स और आईसीएमआर के जांच केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इनमें सबसे महत्वपूर्ण और सबसे बड़ी परियोजना गोरखपुर का खाद कारखाना है, जिसकी कुल लागत 8603 करोड़ है और यह 600 एकड़ में बना हुआ है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी उसी दिन 112 एकड़ क्षेत्र में बने एम्स का भी उद्घाटन करेंगे। वर्ष 2016 में मोदी ने इसका शिलान्यास किया था। प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
आपको यह भी बता दें कि पीएम मोदी का हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में यह चौथा दौरा है। प्रधानमंत्री यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।