गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारत सरकार ने पद्म अवॉर्ड की घोषणा कर दी । जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे समेत 7 को पद्म विभूषण से नवाजा गया है । वहीं 10 को पद्म भूषण और 102 को पद्म श्री से सम्मानित किया गया हैै। कुल 119 लोगों को इस साल सम्मानित किया गया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रमुख सचिव नृपेंद्र मिश्रा, लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन को पद्म भूषण दिया गया है। वहीं राम विलास पासवान, मौलाना कल्बे सादिक, केशूभाई पटेल और असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई को मरणोपरांत पद्म भूषण दिया गया है । उत्तराखंड की दो हस्तियों को भी भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार देने की घोषणा की है । इन दोनों को चिकित्सा और कृषि के क्षेत्र में किए गए बेहतर कार्य के लिए दिए जाएंगे । उत्तराखंड के डॉक्टर भूपेंद्र सिंह संजय को चिकित्सा और कृषि क्षेत्र में प्रेमचंद शर्मा को पद्मश्री देने की घोषणा की गई।