मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने बीजेपी पर निगम चुनाव में अनियमितता का लगाया आरोप’

देहरादून/वरदा शर्मा : शनिवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी मार्लेना ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम के चुनाव को भाजपा ने असंवैधानिक तौर पर कराए है आइये जानते है। CM अतिशी ने भाजपा पर क्या आरोप लगाए। ?

दिल्ली की अतिशी मार्लेना ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमिटी के छठे सदस्य के चुनाव गलत तरीके से कराए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा जो चुनाव बीजेपी द्वारा कराए है वह गैर संवैधानिक है। उन्होंने देश के कानून का हवाला देते हुए कहा कि इन चुनाव की अध्यक्षता का अधिकार सिर्फ मेयर के पास होता है।

साथ ही उन्होंने भाजपा को सविंधान विरोधी भी बता दिया उन्होंने एलजी पर अपने अधिकारों की अवेलना का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा की एलजी के पास पावर ना होते हुए एलजी साहब कारपोरेशन की मीटिंग बुलाते है और चुनाव करवाते है। और एक चुने हुए मेयर या डिप्टी मेयर की जगह एक आईएएस ऑफिसर को प्रेजिडिंग ऑफिसर बना दिया जाता है। इसी के साथ उन्होंने बीजेपी और एलजी साहब पर आरोप लगते हुए कहा की उन्होंने हर स्तर पर गैर क़ानूनी चुनाव ही कराए है।