एसएएससीआई योजना के तहत उत्तराखंड पुलिस को बड़ी सौगात ‘डीजीपी ने जताई खूशी’

देहरादून/स्वप्निल : मंगलवार को उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से एक बड़ी खबर सामने आई है । राज्य के पूंजी निवेश के लिए विशेष सहायता योजना (SASCI) 2024-25 के तहत उत्तराखंड पुलिस को केंद्र सरकार से एक महत्वपूर्ण सौगात प्राप्त हुई ।
बता दें कि उत्तराखंड शासन और डीजीपी अभिनव कुमार द्वारा प्रस्तुत औचित्यपूर्ण प्रस्ताव के परिणामस्वरूप, केंद्र सरकार ने 20 सितंबर 2024 को कुल ₹65.38 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड पुलिस की कार्यक्षमता और दक्षता को तकनीकी एवं आर्थिक रूप से सुसज्जित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहें है।
केंद्र सरकार ने इन प्रमुख निर्माण परियोजनाओं के लिए यह राशि स्वीकृत की :- 
1. ₹28.09 करोड़ 156 आवासीय भवनों के निर्माण के लिए
2. ₹37.29 करोड़ 6 पुलिस थानों और 14 पुलिस चौकियों के प्रशासनिक भवनों के निर्माण हेतु।
इस दौरान डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि इन महत्वपूर्ण निर्माण परियोजनाओं की स्वीकृति से निश्चित ही राज्य की कानून व्यवस्था मजबूत होगी  एवम सफलता के नए आयाम स्थापित करेगी। इन परियोजनाओं के तहत बनने वाले भवनों से पुलिस कर्मियों को बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा, जिससे उनकी कार्यकुशलता और मनोबल में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। इसका सकारात्मक प्रभाव जनहित में पुलिस सेवाओं की गुणवत्ता पर भी पड़ेगा।