इस दिवाली अगर आप पटाखे जलाने का सोच रहे हैं तो – यह खबर जरूर पढ़ें

उत्तर भारत में प्रदूषण का खतरा बढ़ता जा रहा है ऐसे में एनजीटी ने दिवाली पर उत्तर भारत के कई राज्यों सहित हमारे उत्तराखंड में भी पटाखों को लेकर एक खास निर्देश जारी किया है। एनजीटी के अनुसार प्रदूषण लेवल एक भयावह स्थिति में है वही अगर दिवाली में आतिशबाजी ज्यादा हुई तो प्रदूषण इस कदर बढ़ जाएगा की अनेकों नई बीमारियों को जन्म देगा खासकर कोविड-19 को देखते हुए इस समय वायु को शुद्ध रखना बेहद जरूरी है।

इस निर्देश का उत्तराखंड में शक्ति से पालन कराने हेतु प्रदेश के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने एक आदेश तक जारी कर दिया है, जिसके अनुसार उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित हरिद्वार, ऋषिकेश, हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर में सिर्फ ग्रीन पटाखे ही जलाए जाएंगे।

साथ ही दिवाली पर रात्रि 8:00 बजे से लेकर मात्र 10:00 बजे तक ही पटाखों को जलाने का समय निर्धारित किया गया है। वही पूर्वांचलवासियों का महापर्व छठ पूजा में सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक ही आतिशबाजी करने की अनुमति दी गई है।

आपको यह भी बता दें कि यदि इस नियम का कोई उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उस पर कानूनी कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया गया है।

LEAVE A REPLY