आज आप बाजार जाने को सोच रहे हैं तो “जरूर रखें इन बातों का ख्याल” – सुनील मैसोन

दून उद्योग व व्यपार मंडल के महासचिव सूनील मेसोंन

आज धनतेरस और दीपावली की खरीदने करने हम सब बाजारों का रुख करेंगे क्योंकि अपने घर में लक्ष्मी व गणेश पूजन करने हेतु तमाम उपयोगी वस्तुएं हम बाजारों से ही खरीदते हैं परंतु आप यह बिल्कुल ना भूलें की अभी करोना का संकट टला नहीं है। अभी भी प्रतिदिन हजारों की संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। यही कारण है कि केंद्र सरकार व उत्तराखंड सरकार द्वारा बार-बार व्यापक स्तर पर करोना से बचाव हेतु प्रचार किया जा रहा है।

ऐसे में दून उद्योग एवं व्यापार मंडल के महासचिव व सर्राफा मंडल के अध्यक्ष सुनील मेसोंन का कहना है कि हमारे ग्राहक हमारे लिए भगवान के स्वरुप हैं और यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने ग्राहकों का उचित ख्याल रखें। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्राहक कोविड-19 से बचाव के तमाम एहतियातन कदम उठाकर ही बाजारों का रुख करें। ग्राहक प्रॉपर मास्क पहने अपने साथ सैनिटाइजर भी लेकर बाजारों में आए एवं सबसे महत्वपूर्ण बात है कि सभी ग्राहकों को अपने और अपने परिवार की सुरक्षा हेतु 2 गज की दूरी का पालन करना ना भूले।

इस वक्त त्योहारी सीजन के वजह से बाजारों में चहल-पहल बहुत ज्यादा है ऐसे में कोविड-19 का खतरा बना हुआ है। मैं अपने सभी ग्राहकों से अनुरोध करता हूं कि दिवाली तो हर साल आएगी परंतु आप खुद को सुरक्षित रखें दिवाली का उत्साह अपने परिवार संग सुरक्षित तरीकों से मनाएं। मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की कृपा आप पर सदा बनी रहे। – सुनील मेसोंन (महासचिव) दून उद्योग एवं व्यापार मंडल

LEAVE A REPLY