“भारत की नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 नवयुग का अभिनंदन” पुस्तक का विमोचन ‘केन्द्रीय एचआरडी मंत्री डा0 निशंक’ ने किया

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से जुड़ी पीआरएसआई चैप्टर देहरादून द्वारा प्रकाशित पुस्तक “भारत की नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 नवयुग का अभिनंदन” का विमोचन भारत सरकार में शिक्षा मंत्री डॉ0 रमेश पोखरियाल ‘निशंक‘ ने ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान किया।

बता दे कि इस पुस्तक में देशभर के लेखकों और शिक्षाविदों के विचारों को समाहित किया गया हैं। वही इस पुस्तक में कई विश्वविद्यालय के कुलपतियों, शिक्षकों और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लेखों को भी शामिल किया गया हैं। इस दौरान केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि ये किताब नई शिक्षा नीति को नया आयाम देने में काफी मददगार साबित होगी। साथ ही उन्होनें कहा ‘इसमें नवाचार और नवयुग में शिक्षा की नई सोच को दर्शाया गया है’ पुस्तक काफी विस्तृत है और गहन रिसर्च के बाद लोगों को समर्पित की जा रही है।

इस दौरान पीआरएसआई (देहरादून) के अध्यक्ष अमित पोखरियाल, सचिव अनिल सती, विशेष सदस्य आकाश शर्मा डा0 अजीत पाठक केन्द्रीय अध्यक्ष निवेदता बैनर्जी सहित अन्य मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY