Uttrakhand Corona Update : प्रदेश में आज मिलें नए ‘316’ तो अब प्रदेश में कुल 63,197 संक्रमित

उत्तराखंड में आज 316 नए कोरोना संक्रमित मिलें तो वही अब उसके बाद कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 63,197 हो गई है। जिसमें प्रदेश भर में अब तक 57,591 संक्रमित पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। और प्रदेश में अभी भी 3,705 एक्टिव मामले मौजुद हैं। वही उत्तराखंड मे अब तक 1,033 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

अब जाने, किस जिले मे मिले कितने नए संक्रमित…?

देहरादून में 74
यूएसनगर में 59
पौड़ी में 43
नैनीताल में 29
हरिद्वार में 21
पिथौरागढ़ में 19
अल्मोड़ा में 19
टिहरी में 14
चमोली में 13
उत्तराकाशी में 12
रुद्रप्रयाग में 07
बागेश्वर में 03
चंपावत में 03

LEAVE A REPLY