अब पर्यटक 8 माह के बाद ही कर सकेंगे ‘फूलों की घाटी’ का दीदार

उत्तराखंड में मौजूद विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी के मनमोहक फूलों के देखने देश विदेश से लोग आते है। परन्तु अब इस वर्ष शीतकाल आरंभ होने से इसे बंद कर दिया गया है। देश में चल रहें कोरोना संक्रमण के कारण इस बार पर्यटकों हेतु फूलों की घाटी 1 अगस्त को ही खोली गई थी। वही दो महीने में मात्र 911 सैलानियों ने फूलों की घाटी के दीदार किए।

बता दे कि अब इस घाटी को अगले वर्ष 1 जून 2021 को पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। वही इस बार वन विभाग द्वारा पर्यटकों की सुविधा देखते हुए बेहतर बटिया मार्ग बनाने का लक्ष्य रखा हैं।

LEAVE A REPLY