हल्द्वानी/स्वप्निल : शुक्रवार को उत्तराखंड में चल रहे 38 राष्ट्रीय खेल का विधिवत समापन हो गया। इस 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में प्रदेश की संस्कृति की झलक देखने को मिली, वही
इस भव्य समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे।
इस अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आज हर राज्य खेलों को बढ़ावा देने के लिए आगे आ रहा है। उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य ने भी शानदार आयोजन कर यह साबित कर दिया कि भारत का हर क्षेत्र खेलों का हब बनने को तैयार है। अगले राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मेघालय जैसे छोटे राज्य को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि आज खिलाड़ी मोदी जी को ‘खेल मित्र’ कहते हैं, क्योंकि उन्होंने खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन माहौल तैयार किया है।
वही उन्होंने ऐलान किया कि भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि हमने ओलंपिक में मेजबानी का दावा ठोका है और मुझे यकीन है कि जब 2036 में ओलंपिक भारत में होगा, तो हमारे खिलाड़ी मेडल जीतकर देश का तिरंगा ऊंचा करेंगे। उन्होंने उत्तराखंड के खिलाड़ियों से अपील की कि वे कड़ी मेहनत करें और देश को गौरव दिलाने में अपना योगदान दें।
साथ ही उन्होंने कहा कि आज हर राज्य खेलों को बढ़ावा देने के लिए आगे आ रहा है। उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य ने भी शानदार आयोजन कर यह साबित कर दिया कि भारत का हर क्षेत्र खेलों का हब बनने को तैयार है। अगले राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मेघालय जैसे छोटे राज्य को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि आज खिलाड़ी पीएम मोदी को ‘खेल मित्र’ कहते हैं, क्योंकि उन्होंने खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन माहौल तैयार किया है।
उन्होंने ऐलान किया कि भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि हमने ओलंपिक में मेजबानी का दावा ठोका है और मुझे यकीन है कि जब 2036 में ओलंपिक भारत में होगा, तो हमारे खिलाड़ी मेडल जीतकर देश का तिरंगा ऊंचा करेंगे। उन्होंने उत्तराखंड के खिलाड़ियों से अपील की कि वे कड़ी मेहनत करें और देश को गौरव दिलाने में अपना योगदान दें।
उन्होंने बताया कि 2014 में खेलों का बजट 800 करोड़ था, जो 2025-26 में बढ़कर 3800 करोड़ हो जाएगा। यह खेलों के प्रति मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि 2014 में भारतीय खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ गेम्स में सिर्फ 15 पदक जीते थे, जबकि अब यह संख्या 26 तक पहुंच गई है। एशियाई खेलों में 2014 में 57 पदक मिले थे, जो 2023 में 107 तक बढ़ गए हैं।
ऐसे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल का आयोजन होना हमारे लिये गौरव की बात है। इसके लिये पुरा प्रदेश प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय खेल मंत्री मन्सुख मांडवीया का आभार व्यक्त करती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल में जिस तरह से उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया है उसपर हमें बेहद गर्व होता है। मुझे पूरी उम्मीद है कि उत्तराखंड के खिलाड़ी अब आगामी विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी।
इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री मन्सुख मांडवी, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड़र संगमा उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या, सांसद अजय भट्ट, विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा सहित कई अधिकारी मौजूद रहें।