Share the Post
देहरादून/स्वप्निल : उत्तराखंड में चल रहे 38वे राष्ट्रीय खेल के दौरान ना सिर्फ पदक विजेताओं की चर्चाए हुई बल्कि पदक को ले जाने वाली कुछ सुन्दर युवतिओं ने सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा।
बता दें कि जब खिलाड़ियों को मैडल देने की बारी आती है तब परंपरागत साड़ीयां और अच्छे मेकप से सजी हुई कुछ लड़कियो के हाथो से एक ट्रे के माध्यम तीनों ही मैडल को सेरेमनी तक भेजा जाता है, जब यह युवतियां इस मैडल को लेकर जाती होती है तब सारे कैमरों की नजरें इन्हीं पर टिकी होती है। और उनकी सुन्दरता की खूब चर्चाए होती है।
बता दें कि जन उजाला के संपादक स्वप्निल से खास बातचीत में महक गुसाईं, सृष्टि खत्री और अंबिका उनियाल ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के इतने बड़े आयोजन में हमें मैडल विजेताओं के लिये मैडल लेकर जाने का मौका मिला यह हमारे लिये सौभाग्य की बात है, युवतियों ने आगे कहा कि जब भी हम मैडल लेकर जाते है तब सारे कैमरों की नजरें हम पर होती है, उस पल हमें बेहद गर्व की अनुभूति होती है। लोग हमारी फोटो और वीडियो लेते रहते है जो हमें अलग ही एहसास दिलाती है।
साथ ही युवतियों ने यह भी कहा कि हमें इतने दिन इस बेहद महत्वपूर्ण कार्य करने को मिला इसके लिये वे राष्ट्रीय खेल मैनेजमेंट की आभारी भी है और उन्होंने कहा कि खेल के समाप्ति के बाद यह सब जब खत्म हो जायेगा तो हम इस आयोजन को बहुत ज्यादा मिस करेंगे।
error: Content is protected !!