रुद्रपुर/स्वप्निल : बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे। वही उन्होंने मैच देखने आए बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने वेलोड्रम में साइकिलिंग प्रतियोगिता देखी और खुद भी वेलोड्रम में साइकिलिंग भी की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 38वे राष्ट्रीय खेल के आयोजन से समुचे भारत में उत्तराखंड की एक अलग छवि बनी है, वही प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए यह एक मौका है जो उन्हें विश्व स्तर पर विशेष पहचान देगा।
इस दौरान उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा, नागेन्द्र शर्मा सहित अनेक मौजूद रहें।