देहरादून/स्वप्निल : शुक्रवार को राजधानी के आईएमएस यूनिवर्सिटी में मीडिया सोसाइटी में नई तकनीक के फैलाव और बदलते स्वरूप विषय पर सेमिनार किया गया l इस कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया l
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रसार भारती के पूर्व महानिदेशक मयंक अग्रवाल ने यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में तमाम तकनीकी व्यवस्थाओं के प्रयोग से मीडिया के स्वरूप में अभूतपूर्व बदलाव आया है l
वही कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि पधारे सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के उप निदेशक मनोज श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में डिजिटल मीडिया/न्यु मीडिया पर विस्तार से प्रकाश डाला l उन्होंने कहा कि आज मीडिया में इतने तरह तरह के तकनीक आ गए है जिसने मीडिया की गति को बहुत तीव्र कर दिया है l
साथ ही यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. संतोष कुमार, मुख्य वक्ता वीरबाला अग्रवाल, कुलसचिव प्रणव कुमार, पत्रकारिता विभाग के हेड नीरज खत्री ने भी अपने विचार रखें l
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार राकेश भाटी, स्वप्निल सिन्हा, हरप्रीत सिंह, प्रशांत राजपूत सहित यूनिवर्सिटी के कई प्रोफेसर और छात्र-छात्राएं मौजूद रहेंl