देहरादून/स्वप्निल : बृहस्पतिवार को उत्तराखण्ड नागर निकाय चुनाव के लिए वोट डाले गये। परवर्तीय प्रदेश होने के कारण ठंड भी अपने चरम पर है लिहाजा राज्य निर्वचन आयोग और राजनीतिक दलों की उम्मीद के अनुसार मतदान हुआ।
बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग की अधिकृत रिपोर्ट के अनुसार शाम 4बजे तक 56 प्रतिशत मतदान हुआ अभी अंतिम रिपोर्ट में करीब 60प्रतिशत मतदान की उम्मीद जताई जा रही है। इस बार प्रथम बार वोटर सहित बुजुर्गों ने भी खूब बढ चढ़ कर वोट किया।