Share the Post

गुरुकुल कांगड़ी विश्व विद्यालय, हरिद्वार में अमर हुतात्मा स्वामी श्रद्धानंद जी के 99वें बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित ‘राष्ट्रभक्त महायज्ञ’ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आहुति डालकर विश्व कल्याण की कामना की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद जी ने 20वीं सदी के प्रारंभ में भारतीय समाज को जागरूक करने के लिए वैदिक शिक्षा के माध्यम से स्वतंत्रता की अलख जगाई। उन्होंने भारतीय समाज को सांस्कृतिक धरोहर, धार्मिक मूल्य और राष्ट्रीयता के प्रति जागरूक किया। उनकी शिक्षाएं हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

ऐसे में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार भी सनातन संस्कृति के उन्नयन, संरक्षण और संवर्धन के लिए निरंतर कार्यरत है। प्रदेश के प्राचीन मंदिरों का पुनरुद्धार किया जा रहा है।

इस दौरान हरिद्वार संसद त्रिवेंदे सिंह रावत, विधायक मदन कौशिक सहित अन्य विशिष्ट लोग मौजूद रहें।

By admin

error: Content is protected !!