Share the Post
देहरादून/स्वप्निल : बुधवार को उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने शहरी विकास, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल से उनके यमुना कालोनी स्थित शासकीय आवास में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर दोनो नेताओं के बीच विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा की। इस दौरान दोनों के बीच देवभूमि की मातृशक्ति के हितों व अधिकारों को लेकर भी वार्ता की गई।
वही कुसुम कण्डवाल ने कहा कि आज हर क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका अहम है जिसे नजरअंदाज नही किया जा सकता है, और आधुनिकता के युग मे बढ़ते शहरीकरण में महिलाओं की सुरक्षा सम्बन्धी टैक्नोलॉजी के उपयोग को शहरों में बढ़ाना होगा।
ऐसे में डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व राज्य सरकार प्रदेश की मातृशक्ति को सुदृढ करने व उनकी सुरक्षा के लिए स्मार्ट सिटी व अन्य विभागों के माध्यम से लगातार बेहतर से बेहतर कार्य कर रहे है।

By admin

error: Content is protected !!