Share the Post
देहरादून/स्वप्निल : बृहस्पतिवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत देहरादून के अनारवाला स्थित भद्रकाली मंदिर परिवार आयोजित कार्यक्रम में विधायक निधि से स्वीकृत वार्ड 02 विजयपुर के 09 विभिन्न विकास कार्यों (लागत ₹ 55.68 लाख) का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास कार्यों में सी.सी सड़क, पुश्ता निर्माण, सुरक्षा दीवार जैसे 09 विभिन्न विकास कार्यों शामिल है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के नारे को आत्मसात करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सरकार जनता की सरकार जनता के द्वार नारे के ध्येय वाक्य के साथ मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा पुष्कर सिंह धामी सरकार जिन कामों का शिलान्यास करती है, उनका लोकार्पण भी करती है।
ऐसे में उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में वार्ड 02 विजयपुर में 36 कार्यों के लिए ₹126.73 लाख की धनराशि विधायक निधि से दी है। उन्होंने कहा कि विगत 02 वर्षों में मंडी परिषद के माध्यम से लागत ₹66.49 लाख के 17 विभिन्न विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इन विकास कार्यों के पूर्ण होने के बाद क्षेत्र वासियों को लाभ मिलेगा।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष ज्योति कोटिया, भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निर्मला थापा, कैप्टन दिनेश प्रधान, रतन गुप्ता, गंभीर लामा, वर्त बहादुर, माया प्रधान, गंभीर लामा, सुनीता थापा, ममता थापा, गोविंद थापा, सुनील कोटिया, अनीता शास्त्री मौजूद रहें।

By admin

error: Content is protected !!