देहरादून/रुपाली : दिल्ली शराब नीति मामले में जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद भी उन पर कई बंदिशें लगाई गई थी। कोर्ट ने सख्त निर्देश दिया था कि सीएम दफ्तर नहीं जा सकेंगे, किसी भी फाइल पर साइन नहीं करेंगे। वही जमानत मिलने के दो दिन बाद ही पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एलजी वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके बाद अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने आम सहमति से आतिशी मार्लेना को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री घोषित किया गया।
जाने, कौन है अतिशी मार्लेना ?
आतिशी आम आदमी पार्टी की शुरुआती दौर से जुड़ी हुई नेता रही है वे पार्टी की कई समितियों की सदस्य भी है वही वर्तमान में 2 दिन पहले तक सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रही हैं। आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनने वाली है। उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में सार्वजनिक जीवन की शुरुआत की। बाद में उन्होंने आम आदमी पार्टी से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की। आतिशी फिलहाल दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। उनके पास दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग के साथ-साथ पीडब्ल्यूडी, संस्कृति और पर्यटन मंत्री के रूप में काम कर रही हैं। आतिशी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का खास माना जाता है।
सीएम के घोषणा पर अतिशी ने दिया बड़ा बयान :-
आतिशी ने कहा कि केजरीवाल को अपना उत्तराधिकारी चुनने के लिए आभार जताती हूं। मैं इस बात से दुखी हूं कि पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल इस्तीफा दे रहे हैं लेकिन मैं उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनवाने के लिए काम करूंगी। उन्होंने कहा कि हमने उपराज्यपाल से अनुरोध किया है कि वह शपथ ग्रहण समारोह की तारीख जल्द से तय करें ताकि दो करोड़ लोगों के लिए काम किया जा सके। मुख्यमंत्री नामित की गई आतिशी ने दावा किया कि केजरीवाल पर झूठे आरोप लगाए गए हैं और केंद्र सरकार की जांच एजेंसी उन्हें निशाना बना रही है।
ऐसे में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने भी एलजी से शपथ की तारीख जल्द घोषित करने की मांग रखी।
जाने, कब होगा सीएम आतिशी का शपथ ग्रहण ?
मुख्यमंत्री आतिशी जल्द ही सीएम पद की शपथ लेंगी। दिल्ली में सरकार बनाने के दावे को केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दिया गया है। जहां से यह राष्ट्रपति के पास जाएगा और राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद ही आतिशी शपथ ग्रहण कर सकेंगी।
जाने, कब होगा मंत्रिमंडल का गठन ?
सूत्रों की माने तो सीएम आतिशी अपने मंत्रिमंडल में कई बदलाव पर विचार कर रही है। इस मंत्रिमंडल में कुछ पूराने मंत्रियों को दोबारा मौका दिया जाएगा। तो वही कुछ नए चेहरे भी इस मंत्रिमंडल का हिस्सा बन सकेंगे। सूत्रों के अनुसार सीएम के शपथ के साथ ही नए मंत्रिमंडल की शुरुआत की जा सकती है।
जाने कब होगा पहला सत्र ?
शपथ ग्रहण के साथ ही सीएम आतिशी मंत्रिमंडल की बैठक करेंगी। जिसकी योजना तैयार की जा रही है वही 26 और 27 सितंबर को पहला सत्र करने की संभावना है।