कांग्रेसी दिग्गज करेंगे 12 सितंबर को केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा की शुरुआत – जन उजाला विशेष

उत्तराखंड में अपनी खोती जमीन को दुबारा पाने के लिये उत्तराखंड कॉंग्रेस कमेटी नये नये प्रयोग करती जा रही है। इस बार पार्टी द्वारा देश की राजधानी नई दिल्ली में श्री केदारनाथ ट्रस्ट के नाम पर चंदा बसूली मामलें को लेकर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा की रूप रेखा तैयार की है। कॉंग्रेस के इस यात्रा पर जन उजाला संवाददाता रूपाली की विषेश रिपोर्ट:- 

कांग्रेस कामेटी ने 12 सितंबर को शुरू होने वाली दूसरे
चरण की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा की तैयारियां जोरों-शोरों से कर रही है। यह यात्रा 12 सितंबर को सीतापुर से शुरू होगी तथा पुजा-अर्चना व जलाभिषेक के साथ 13 सितंबर को यात्रा का समापन किया जाएगा। इस यात्रा में प्रदेश प्रभारी सुरेंद्र शर्मा और
अध्यक्ष करन मेहरा समेत पार्टी नेता सीतापुर पहुंचेंगे।

बता दें कि प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने बताया श्री केदारनाथ
धाम मंदिर ट्रस्ट के नाम से वसूली के विरोध में यह यात्रा 24 जुलाई 2024 को हरकी पौड़ी से केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा की शुरुआत की थी। मगर 31 जुलाई को केदारनाथ में आई आपदा को देखते हुए यह यात्रा रोक दी गई।

वही अब पार्टी इस यात्रा को सफल बनाने के लिये पूरा दमखम लगा रही और पार्टी को यात्रा से अपनी खोयी जमीन भी वापस पाने की उम्मीद भी लगा रखी है।