Share the Post

शरीर में बड़े बड़े दाने और असहनीय पीड़ा को जन्म देने वाली नई बीमारी मंकीपौक्स के भारत में इंट्री से क्या पड़ेगा आपके स्वास्थ पर असर?, कैसे करें खुद का बचाव ? जानने के लिये पढ़े जन उजाला संवाददाता वरदा शर्मा की खास रिपोर्ट :-

यूं तो मानव जीवन में खुशियां सभी को चाहिए होती है परंतु कभी-कभी कुछ बिमारियों की वजह से हमारी खुशियो पर ग्रहण लग जाता है समय समय पर छोटी बड़ी बिमारियां समाज में पनपती रहती है आज हम एक ऐसी बिमारी की बात कर रहे हैं जिसे भारत अभी तक तो सुरक्षित था परंतु निकट भविष्य में अगर सावधानि न बरती गई तो ये बिमारी हमें बड़ी मुश्किल में डाल सकती है वैसे तो आपनें पॉक्स कईं तरह के सुने होंगे जिसमें चिकन पॉक्स सबसे ज्यादा खतरनाक माना गया है।

वही अब समुचे विश्व मे मंकी पॉक्स नामक नए रोग ने दस्तक देते ही लोगो के बीच दहशत का माहौल बाना दिया है मंकी पॉक्स से सबसे ज्यादा प्रभावित अफ्रीका का कांगो और यूएस यूके पाकिस्तान जैसे देश इस बीमारी की मार झेल रहे हैं । बता दे की मंकी पॉक्स की एंट्री भारत में हो चुकी है हरियाणा के हिसार में रहने वाले एक व्यक्ति की ब्लड सैंपल की जांच के बाद डॉक्टरो ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है ऐसे में डॉक्टरो ने हमें सावधानियां बरतने की सलाह भी दी है।

अब आप जनिये क्या है मंकी पॉक्स के मुख्य लक्षण :-
1 शरीर में दर्दनाक दाने होना
2 बढे हुए लिमक नोड
3 शरीर में तेज बुखार

इन तारिको से कर सकते हैं खुद का बचाव :-
1 – संक्रमित व्यक्ति से योन संबंध न बनाए ।
2 – प्रभावित व्यक्ति से दुर रहे ।                                                 3- प्रभावित  की चादर, टोलिया या अन्य कपड़ो के प्रयोग से बचे।

अब आप चिकित्सकीय सलाह भी जान लें :-

डाo शैलेन्द्र कौशिक

मंकी पॉक्स को लेकर देहरादून के जाने माने चिकित्सक डाo शैलेन्द्र कौशिक ने जन उजाला संवाददाता वरदा शर्मा के साथ बातचीत में बताया कि अगर हम कुछ सवधानी बरते तो हम इस बिमारी से सुरक्षित रह सकते हैं। संक्रमित की पृष्टि के बाद संक्रमित को लंबी आस्तीन के कपड़े पहनाये तथा त्वचा के सभी दानो को ढक कर रखे मेडिकल मास्क का उपयोग करे और रोगी से 6 फीट की दूरी बनाये रखे।

साथ ही उन्होंने बताया कि मंकी पॉक्स का वायरस हवा में नहीं फैलता जिससे हम रोगी के साथ उचित दूरियां बनाकर भी अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं। बस हमें उस रोगी से गले मिलकर या हाथ मिलाने से बचना चाहिए वही अगर परिवार में किसी को मंकी पॉक्स हो जाता है तो हमे उसे तुरंत आइसोलेट करना चाहिए और हमें मारिज की उचित देखभाल भी करनी चाहिए।

By admin

error: Content is protected !!