देहरादून/मानसी : देहरादून के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अकादमी में एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके चलते उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पांच अप्रैल को इस आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने देहरादून पहुचेंगे। जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंगलवार के दिन तहसील प्रशासन, सुरक्षा अधिकारियों और दून एयरपोर्ट प्रशासन की बैठक भी हुई ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ विशेष विमान से लगभग दस बजे जौलीग्रांट पहुंचेंगे। साथ ही मसूरी में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में प्रस्तुत होने के पश्चात् शाम को ही वापिस लौट जायेंगे।