Share the Post

टिहरी/स्वप्निल : बुधवार को लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी के घनसाली पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्य बाजार में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं यहां पर पीएम मोदी का पैगाम लेकर आया हूं। उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य है। वही केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ आज हर किसी को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि घनसाली वीरों की धरती है। टिहरी झील को पर्यटन के रूप में विकसित किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने जी 20 समेलन टिहरी में आयोजित किया गया। यह हमारे लिए गौरव की बात है। परिवारवार को बढ़ावा दिया जा रहा है। लेकिन मुझे विश्वास है जनता इसका जवाब जरूर देगी। वही उन्होने टिहरी से सांसद उम्मीदवार माला राज्यलक्ष्मी के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील की।

By admin

error: Content is protected !!