Share the Post

देहरादून/अंशु : इस खबर में एक ऐसी प्रतिभा की बात करने जा रही हु जिसको सुनकर आपको भी ताजुब होगा। बात हैं, वृंदावन स्थित गौरनगर कॉलोनी के रहने वाले गुरु उपाध्याय जिनको पूरी दुनिया गूगल गुरु के नाम से जानती है। चौका देने वाली बात तो ये है कि सिर्फ 7 साल की उम्र में इनकी प्रतिभा को देख कर बड़े बड़े हैरान हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इतनी छोटी सी उम्र में होकर भी गुगल गुरु ने अपना नाम ‘इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स’ में लेक्चरर के रूप के दर्ज करा लिया है।

7 साल का ये बच्चा इंजीनियरिंग, upsc के विद्यार्थियों को यूट्यूब पर 14 विषयों को पढ़ाने वाला शिक्षक हैं। हैरत की बात तो यह है कि केवल 7 वर्ष की उम्र में ही वो 4 घंटे उच्च शिक्षा का अध्ययन करता है और एक घंटे स्कूली शिक्षा में व्यतीत करता है। इस दौरान गुगल गुरु के माता-पिता का पूरा सहयोग उसके साथ रहा है।

इस प्रतिभा को लेकर उसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया है। गुगल गुरु के इस उपलब्धि को लेकर जन उजाला भी उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

By admin

error: Content is protected !!