Share the Post

देहरादून/अंशु : शुक्रवार को गुजरात में बनासकांठा जिले के पालनपुर की एक सत्र अदालत ने पूर्व आईपीएस अफसर संजीव भट्ट को एक वकील को फंसाने के लिए मादक पदार्थ रखने संबंधी 1996 के मामले में 20 साल जेल की सजा सुनाई। भट्ट हिरासत में मौत के मामले में पहले से ही सलाखों के पीछे हैं। बता दें कि भट्ट को राजस्थान के एक वकील को झूठा फंसाने का दोषी ठहराया गया था। जिला पुलिस ने यह दावा किया था कि उसने पालनपुर के एक होटल के उस कमरे से मादक पदार्थ जब्त किया था जहां वकील रह रहे थे। भट्ट उस समय बनासकांठा के पुलिस अधीक्षक थे। अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि भट्ट को लगातार 20 साल की सजा काटनी होगी, जिसका मतलब है कि यह हिरासत में मौत के मामले में आजीवन कारावास की सजा खत्म होने के बाद शुरू होगी।

By admin

error: Content is protected !!