Share the Post

बुधवार को राजधानी देहरादून के एमकेपी पीजी कालेज में भारतीय संस्कृति ज्ञान परंपरा, राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं कला प्रदर्शनी की शुरुआत हुई। – बता दें कि एमकेपी पीजी कॉलेज के चित्रकला विभाग एवं भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद दिल्ली द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी भारतीय संस्कृति ज्ञान परंपरा एवं राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी कार्यक्रम उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरेश बंसल राज्य सभा सांसद, मुख्य वक्ता प्रोफेसर संजीव शर्मा, आमंत्रित अतिथि कलाकार प्रोफेसर रामशब्द सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ सुधा रानी पांडे उपस्थित रहे। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ ममता सिंह ने बताया कि युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से जोड़ने के लिए, भारतीय इतिहास को जानने के लिए ये सदप्रयास किया गया है।

वही नरेश बंसल ने कहा कि आज भारतीय संस्कृति का उद्घोष संपूर्ण विश्व में गूंज रहा है विश्व भारत की ओर आशा की दृष्टि से देख रहा है ऐसे आयोजन आज की आवश्यकता है। प्रथम सत्र में प्रोफसर संजीव शर्मा ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परंपरा के राजनैतिक व आर्थिक परिप्रेक्ष्य में उद्बोधन प्रस्तुत किया। डॉ एल्वी दास ने प्राचीन भारतीय अर्थशास्त्रीय व्याख्यान दिया। डॉ सरिता कुमार ने वैदिक गणित की सरल व्याख्या पर चर्चा की।

बता दें कि आमंत्रित मुख्य अतिथि कलाकार डॉ रामशब्द सिंह ने भारतीयों लोककला पर व्याख्यान में संस्कृति को प्रस्तुत किया। चतुर्थ सत्र में डॉ ओपी मिश्रा ने चित्र सृजन के माध्यम से ‌विद्यार्थियों की प्रशिक्षित किया। विभिन्न सत्रों में डॉ रीना चंद्रा, डॉ अनुपमा सक्सेना, डा संगीता खुल्लर ने सत्र अध्यक्षता की। कार्यक्रम में डॉ हरिओम शंकर, डा निशु भाटी, डॉ शालिनी उनियाल, डॉ अलका मोहन, डॉ तूलिक चंद्रा, पूनम सिंह, डॉ मीनाक्षी शर्मा, डॉ नीतू त्रिपाठी, डॉ एल्वी दास का विशेष सहयोग रहा। पंचम सत्र में विख्यात कलाकार सनव्वर अली खान ने भारतीय संगीत की विशेषताओं पर संवाद के माध्यम से और गीत ग़ज़ल, ठुमरी के माध्यम से कार्य को गरिमा प्रदान की।

साथ ही भारत दर्शन राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में 78 चित्र प्रदर्शित किए गए हैं जिसमें संपूर्ण भारत सरकार से राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, उड़ीसा, कश्मीर, दिल्ली राज्यों से वरिष्ठ चित्रकार एवं उत्तराखंड के विद्यार्थियो के चित्र प्रदर्शित किए गए हैं।

By admin

error: Content is protected !!